14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार अपराह्न 1 बजे सूरजगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रैली निकाली गई.इस रैली में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता शामिल हुई. रैली के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लोगों को इस अभियान को सफल बनाने हेतु जागरूक किया गया. बताया गया कि यह खुराक पूरी तरह सुरक्षित है.