थाना टहरौली क्षेत्र के गढ़ीकरगांव प्रमोद पुत्र हरीलाल वंशकार ने आज गुरुवार को समय 10 बजे प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शराबी आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करने को तैयार रहता है | पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि शराबी लाठी लेकर हमला करने को तैयार रहता है | जब कोई उसे रोकने का प्रयास करता है | उसे जान से मारने की धमकी देता है शराबी के प्रतिदिन के उत्पात करता है |