बुहाना: सिंघाना में जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश, विधायक की अगुवाई में सैंकड़ों लोग पहुंचे थाने
सिंघाना थाना क्षेत्र में मैरिज गार्डन मालिक महेंद्र सैनी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारियों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार को सिंघाना थाने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। व्यापारियों ने बताया कि घटना को डेढ़ माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी अभीतक पकड़ा नहीं गया।