चेरिया बरियारपुर: शनिवार को चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजहापुर में दुर्गा प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया
शनिवार को चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खंजहापुर में दुर्गा की प्रतिमा का विधिवत रूप के साथ विसर्जन हुआ मां दुर्गा को विदा करते समय बलिया अनुमंडल में आस्था और भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। शहर से लेकर गांव तक भक्तों ने नम आंखों और भरे मन से मां को विदा किया, अगले वर्ष पुनः पधारने की कामना की।विदाई का दृश्य बेहद भावुक रहा।