अनूपपुर जिला अस्पताल में लिफ्ट नंबर दो लंबे समय से बंद पड़ी है, जिससे आम नागरिकों, मरीजों और उनके परिजनों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और गंभीर मरीजों को सीढ़ियों से आवागमन करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बावजूद लिफ्ट चालू नहीं हो सकी है, जिससे अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।