फर्रुखाबाद: ग्राम कनकौली के पास स्कूली बच्चों से भरी वैन में लगी आग, देखते-देखते बनी आग का गोला, बड़ा हादसा टला
कमालगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगीरामपुर-खुदागंज मार्ग पर मंगलवार सुबह एक स्कूली वैन में आग लग गई। कनकौली के पास हुई इस घटना में वैन धू-धूकर जल उठी, हालांकि चालक की सूझबूझ से सभी बच्चे सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। बच्चों को उतारते ही चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया। यह घटना सुबह उस समय हुई जब कनकौली स्थित गौतमबुद्ध शिक्षण संस्थान की बैन बच्चों को लेकर जा रही थी