उतरौला: उतरौला डुमरियागंज मार्ग पर साने अवध होटल के पास एक कार ने दूसरी कार को जोरदार टक्कर मारी
उतरौला बलरामपुर उतरौला तहसील अंतर्गत उतरौला डुमरियागंज मार्ग पर मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार होटल साने अवध के पास डुमरियागंज रोड उतरौला में गाड़ी संख्या यूं पी 47 ए इ 8577 टाटा पंच को सामने से आ रही स्कोडा कार अनियंत्रित होकर गाडी संख्या यूं पी 78 ओ आर 7230 ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी कार को मारी जोरदार टक्कर गाड़ी में बैठे लोग बाल बाल