अम्बाला: थाना नग्गल में जाली कागजात से कार बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
Ambala, Ambala | Oct 11, 2025 थाना नग्गल मे दर्ज जाली कागजात के आधार पर धोखाधड़ी से कार बेचने के मामले मे पुलिस ने आरोपी नितिन निवासी गाँव महमूदपुर वर्तमान पता गाँव सिबला थाना मुलाना को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मंजीत सिहँ निवासी गाँव बकनौर मे आरोपी नितिन ने गाँव बकनौर में धोखाधड़ी से जाली कागजात के आधार पर कार बेचने का आपराधिक कार्य किया है।