हुज़ूर: रीवा: जन्म लेते ही मासूम के सिर से उठा मां का साया, SGMH में इलाज में लापरवाही से एक और मौत
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में एक बार फिर मरीज के उपचार में बड़ी लापरवाही निकल कर सामने आई है। इस दौरान महिला मरीज की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में पटना जिला निवासी जीतू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील सिंह की पत्नी गोमती उम्र 25 वर्ष को तकरीबन 15 दिन पूर्व पन्ना से रेफर कराकर रीवा लाया गया था।