रादौर: गांव सतगौली से 22 वर्षीय युवक अचानक लापता, पिता की शिकायत पर मामला दर्ज
रादौर थाना क्षेत्र के गांव सतगौली से 22 वर्षीय युवक घर से अचानक लापता हो गया। स्वजनों ने तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। शाम पांच बजे रादौर थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में पूर्णचंद ने बताया कि उसका लड़का विनोद सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था। लेकिन उसके बाद वह वापिस नहीं लौटा। उन्होंने विनोद की सभी जगह तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।