मोठ: गुरसरांय नारायणपुरा समिति पर खाद वितरण में अव्यवस्था, किसानों में बढ़ा रोष
Moth, Jhansi | Sep 16, 2025 गुरसरांय। नारायणपुरा सहकारी समिति पर मंगलवार सुबह 6 बजे से ही किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगे रहे। तेज धूप और उमस में घंटों इंतज़ार के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिली और दोपहर बाद उन्हें मायूस होकर खाली हाथ घर लौटना पड़ा। किसानों का आरोप है कि समिति अध्यक्ष और सचिव खाद का वितरण निष्पक्ष तरीके से नहीं कर रहे, बल्कि अपने चहेतों को प्राथमिकता दी जा रही है।