फुलवरिया: फुलवरिया में बीस सूत्री बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी, स्पष्टीकरण और DM को रिपोर्ट का प्रस्ताव
प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू राम की अध्यक्षता में बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुछ अधिकारियों के अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। बैठक में कुल 31 प्रस्ताव लाए गए। जिनमें जनहित से जुड़ी समस्याएं शामिल थी। फुलवरिया थानाध्यक्ष, श्रीपुर थानाध्यक्ष शाखा प्रबंधक अनुपस्थित पाए गए।