करनैलगंज: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह ने विकासखंड परिसर में लगाया झाड़ू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बुधवार 2 बजे कटरा विकासखंड परिसर स्थित देवाधिदेव महादेव मंदिर में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक बावन सिंह ने स्वयं परिसर की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरित भारत का संकल्प हम सबका है और ऐसे अभियान समाज में जनजागरण का कार्य करते हैं।