तेतरिया: जदयू के प्रदेश सचिव कविंद्र कुशवाहा ने अपने पैतृक आवास भुआलीडीह में 400 छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण
जदयू के प्रदेश सचिव कविंद्र कुशवाहा ने अपने पैतृक आवास राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआलीडिह गांव स्थित अपने आवास पर 4 सौ छठ व्रतियों के बीच वस्त्र और छठ पूजन समाग्री का वितरण किया। उन्होंने रविवार को शाम 5 बजे बताया कि करीब 35 वर्षों से यह सेवा वे करते आ रहे हैं। रविवार को वे चार सौ लोगों के बीच साड़ी, धोती, सहित अन्य पूजन सामग्री वितरित किया।