कटनी नगर: रफ़्तार का कहर! अनियंत्रित कार ऑटो से टकराकर बिलहरी तालाब में गिरी, 2 की मौके पर मौत
कटनी में तेज रफ्तार कार का सड़क किनारे खड़ी ऑटो को टक्कर मारते हुए सीधे गहरे तालाब में गिरने का मामला समाने आया है।घटना बिलहरी चौकी अंतर्गत सागर तालाब की है,कार में सवार 4 युवक कटनी से बिलहरी लौट रहे थे तभी तालाब के पहले कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ऑटो को जोरदार टक्कर मारते हुए सीधा लक्ष्मण सागर तालाब में समा गई।घटना शुक्रवार देर रात 12 बजे की बताई