लातेहार: लकवाग्रस्त 27 वर्षीय कविता कुमारी ने लातेहार उपायुक्त से जनसेतु के माध्यम से लगाई मदद की गुहार
लातेहार जिला के हेरहंज प्रखंड अंतर्गत तासु पंचायत के छाया ग्राम की रहने वाली लकवा ग्रस्त 27 वर्षीय युवती कविता कुमारी ने जन सेतु शिकायत कोषांग के माध्यम से लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से मदद की गुहार गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे लगाई है। लकवा ग्रस्त कविता कुमारी ने बताया कि वर्ष 2022 के दिसंबर माह में उसे पर लकवा का अटैक हुआ था जिसके बाद वह बिस्तर पर पड़ गई