ग्रामीणों के अनुसार ग्राम शाहपुर भदफर मार्ग पर काफी समय से विद्युत पोल जर्जर होकर टूटने की स्थिति में था जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग को भी दी गई थी उसके बाद भी कोई मरम्मत आदि नहीं कराई गई और बुधवार को विधुत पोल अचानक टूट कर झुक गया, तारों के बंधे होने के कारण पोल सड़क पर नहीं गिरा और केवल झुक कर हवा में लटक गया।