मंझनपुर: मगौरा में खाद बीज के गोदाम में सेंधमारी कर घुसे बदमाश, घटना सीसीटीवी में कैद, नामज़द दी गई तहरीर
करारी थाना क्षेत्र के अवाना चौकी के मगौरा गाँव में एक घर में खाद बीज का गोदाम में मंगलवार बुधवार मध्यरात्रि चार लोग सेंधमारी कर घुसे।अलमारी और बक्सा तोड़कर चोरी की है।वहा लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हो गई।पीड़ित अभिषेक ने बुधवार थाना जाकर सीसीटीवी फुटेज और तीन नामज़द व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।