धनवार: जिउतिया को लेकर सब्जी और फल की जमकर हुई खरीदारी, बाज़ारों में लगी रही भीड़
जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर रविवार शाम 5 धनवार प्रखंड के धनवार, खोरीमहुआ और घोड्थम्भा बाजार में सब्जी और फलों की जबरदस्त खरीदारी हुई। सुबह से ही लोग साग-सब्जी लेने के लिए बाजार में उमड़ पड़े। सब्जी की दाम काफी महंगा रहा।