भीटी: जिउतिया पर्व पर भीटी से जलालपुर तक महिलाओं ने उत्साह के साथ किया अनुष्ठान
जीउतपुत्रिका व्रत पर भीटी से लेकर जलालपुर तक महिलाओं में अपार उत्साह रहा। क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों सहित चौक चौराहों पर रविवार को रात 9 बजे तक अनुष्ठान चलता रहा। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी मुस्तैद रहे। श्रावण क्षेत्र धाम और मठिया मंदिर पर काफी उत्साह पूर्वक माहौल में ब्रती महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ अनुष्ठान किया।