मुरली मनोहर पोखर में शुक्रवार दिन के लगभग 1:00 बजे अज्ञात शव मिला था। वहीं संध्या 4:00 बजे शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार सूत्रों के हवाले से मृतक की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के गोरछनी निवासी सूरज गिरी के 30 से 32 वर्षीय पुत्र राकेश गिरी के रूप में बताइए जा रही है। वहीं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य को जुटाया और जांच पड़ताल के लिए चली गई।