नरवर: नरवर में पुण्यलोक मां अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती वर्ष समारोह का आयोजन
पुण्यलोक मां अहिल्याबाई होलकर जी की 300 वा जयंती वर्ष समारोह कार्यक्रम रखा गया खबर दिनांक 30 मई को दोपहर 2 बजे की है जहां पर जिला संयोजक गोपाल दादा ने बताया कि यह यह कार्यक्रम 31 मई को मां अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 जयंती के अवसर पर रखा गया और यह जयंती पूरे देश भर में मनाई जाएगी और हमारे द्वारा नरवर ब्लाक के सभी गांवों में सूचित भी किया जा रहा है