बुरहानपुर के निम्बोला में रविवार को मोबाइल चलाते समय एक युवक की घर की छत से गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुनिल चौहान 27 वर्षीय पेट्रोल पंप पर काम करता है रविवार को छुट्टी होने पर युवक अपने घर पर ही था युवक रात के समय अपने घर की छत पर मोबाइल चला रहा था मोबाइल चलाते- समय वहां छत से गिर गया युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।