तारापुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित सरकारी बस स्टैंड की स्थिति बदहाल अवस्था में है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष संजय बिंद ने मुंगेर जिला अधिकारी को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि तारापुर बस पड़ाव से प्रतिदिन 100 से अधिक छोटे बड़े वाहनों का आगमन होता है लेकिन इसके बावजूद यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव बना हुआ है.