अरैन: अराई के दादिया गांव में मनरेगा फर्जीवाड़े पर जिला परिषद का बड़ा एक्शन, वीडियो को दिया कारण बताओ नोटिस
Arain, Ajmer | Sep 16, 2025 अराई क्षेत्र में मीडिया में चली फर्जीवाड़ी की खबर का हुआ असर मंगलवार शाम 7 बजे मिली जानकारी दादिया गांव में मनरेगा में फर्जीवाड़ा मामले पर जिलापरिषद का बड़ा एक्शन।मनरेगा लोकपाल सुरेश सिंधी ने बीडीओ को दिया कारण बताओ नोटिस।दादिया गांव में मनरेगा में फर्जी हाजिरी की खबर हुई थी प्रमुखता से प्रसारित। अधिकारियों ने कहा सम्बन्धित कार्मिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई।