बयाना: गंभीर नदी पर पीडब्ल्यूडी ने बनाया अस्थायी रास्ता, बयाना के चहल गांव की पुलिया टूट गई थी
बयाना उपखंड के चहल गांव की टूटी पुलिया पर आखिरकार प्रशासन हरकत में आया। पीडब्ल्यूडी ने जेसीबी की मदद से नदी पर अस्थायी कच्चा रास्ता तैयार कर ग्रामीणों के आवागमन की समस्या को अस्थाई रूप से हल कर दिया है।