पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सिमरिया तालुके महाराजपुर निवासी कक्षा दस के छात्र रेहान पुत्र हसमतुल्ला ने एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे छात्र ने बताया कि ढका जा में स्थित एक निजी अस्पताल में उसके हाथ का इलाज किया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उससे बीस हजार रुपये लिए, लेकिन सही उपचार नही किया।