गड़हनी प्रखंड के लभुआनी मोड़ के पास मंगलवार की रात कुहासा के कारण एक टेलर व एक अज्ञात गाड़ी में भिड़ंत हो गई थी। सुबह देखा गया कि सड़क पर एक टेलर गाड़ी खड़ी है और अज्ञात वाहन फरार है। वहीं टेलर के ड्राइवर व खलासी भी फरार था। रात की घटना है और टेलर गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी है लेकिन उदवंतनगर पुलिस को कोई आता पाता नहीं। शाम 6: 30 बजे टेलर को सड़क से हटाया गया