रोहिणी: बारिश ने बिगाड़ा दशहरे का रंग, दिल्ली में ज़मीन पर गिरा रावण का पुतला
बारिश ने बिगाड़ा दशहरे का रंग, दिल्ली में रावण पुतला ज़मीन पर गिरा विजयादशमी के मौके पर दिल्लीवासियों का उत्साह बारिश ने फीका कर दिया। पश्चिमी दिल्ली से सामने आए वीडियो में रावण का पुतला ज़मीन पर पड़ा दिखाई दे रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण दशहरे के आयोजन प्रभावित हुए और रावण दहन कार्यक्रम में खलल पड़ा। त्योहार का जोश मौसम की मार स