केवलारी: उगली पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया, गोलीकांड मामले की जांच जारी
Keolari, Seoni | Nov 20, 2025 उगली पुलिस ने 6 लोगो को हिरासत में लेकर गोली कांड में कर रही है जांच तहसील केवलारी के अन्तर्गत आने वाले थाना उगली के ग्राम इमलीटोला हिरीं नदी रेत खदान के बर्चस्व को लेकर कल दो पक्षो में वाद विवाद हो गया था विवाद के चलते फारिंग के दौरान एक युवक विकास पटले निवासी ग्राम इमलीटोला को कमर के नीचे गोली लगने से गंभीर घायल हो गया था। जिसका केवलारी अस्पताल में प्राथम