महाराजगंज: पहरा खेडा में खेलते समय चारा मशीन में कटी मासूम की उंगलियां, गंभीर रूप से जिला अस्पताल रेफर
18 जून बुधवार शाम 4:00 बजे मासूम बच्चे चारा मशीन के पास खेल रहे थे तभी एक बच्चे की चारा मशीन में उंगली फस गई। और बुरी तरह घायल हो गई। मासूम बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, और घायल हुए मासूम को आनना आनने बछरावां सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मासूम का प्राथमिक उपचार किया। परंतु स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।