रुद्रप्रयाग: जखोली व ऊखीमठ में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं, मौके पर ही हुआ समाधान, CM धामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े
मंगलवार 11 बजे राज्य की सभी तहसीलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जन समर्पण तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तर की शिकायतों का निस्तारण तहसील स्तर पर ही किया जाए तथा जिला स्तर की शिकायतें जिला स्तर पर शीघ्रता से निपटाई जाएं।