जीवन ज्योति कॉलोनी निवासी मोनिश साहू को सर्किट हाउस के पास दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया । घायल परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने कोलगवां थाने पहुंचा है । घायल की माने तो बीसी का पैसा न देने का दबाव बनाने के लिए मोबाइल दुकानदार निखिल ने बरदाडीह के दबंग अमन वर्मा व 2 अन्य से यह हमला करवाया है । बुधवार दोपहर 1 बजे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।