करनैलगंज: करनैलगंज में संदिग्ध युवक को पकड़ा गया, चाकू और कैंची बरामद, पुलिस जांच में जुटी
नूरपुर नहर के पास बुधवार देर रात ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पिटाई कर दी। तलाशी में उसके पास से चाकू और कैंची मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ मे बार-बार बयान बदलता रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि वह चोरी की घटनाओं में शामिल हो सकता है। गुरुवार 11 बजे बालपुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि जांच व पूछताछ की जा रही है।