कटघर थाना क्षेत्र स्थित करूला पर फुरकान बढ़ती ठंड के कारण अपने दोस्तों के साथ अमन शादी मंडप के पास आग जला रहे थे। फुरकान के दोस्त ने जलती आग में अचानक थिनर की बोतल को डाल दिया। जिससे आग की लपटें ओर तेजी से बढ़ने लगीं। आग की तेज लपटों के कारण फुरकान आग में बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में फुरकान के घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।