गलोड़: मसियाना बजूरी पेयजल योजना से चोरी हुई केवल में से 160 मीटर हुई रिकवरी, योजना के लिए नई केवल कल से होगी आपूर्ति
मसियाना बजूरी पेयजल योजना से चोरी की गई केवल में से 160 मीटर को रिकवर कर लिया गया है। इस केबल को पुल के पास ही फेंक दिया गया था। हालांकि पुलिस कई स्कॉर्पियो को पता लगाने का प्रयास कर रही है क्योंकि इसी के माध्यम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं पेयजल योजना के लिए नई केबल डाली गई है तथा कल से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।