नवलगढ़: नवलगढ़ में खुले नालों में गिरे दो गोवंश, गौरक्षकों ने किया रेस्क्यू, नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप
नवलगढ़ कस्बे में खुले नाले बेसहारा पशुओं के लिए काल बनते जा रहे हैं। बुधवार को एक साथ दो गोवंश खुले नाले में गिर गए। सूचना मिलते ही गौरक्षा दल ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। गौरक्षा दल ने नगरपालिका व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नालों को बंद करने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।