शनिवार की रात करीब 8 बजे सालिमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की। कार्रवाई के दौरान 35 लीटर अवैध विदेशी शराब और 12 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई। मौके से एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में रविवार की सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।