मानपुर: ग्राम पंचायत बरबसपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन, खाताधारकों का बीमा योजनाओं में पंजीयन
Manpur, Umaria | Sep 20, 2025 जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बरबसपुर मे वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।गांव के खाताधारको का EKYC के साथ सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओ का पंजीयन कराया गया।शिविर मे इंदु कोल,मीरा कोल,मंगलिया रैदास की मृत्यु आकस्मिक होने पर उनके नामिनी क्रमशःराहुल कोल,समरजीत कोल,मुन्नी बाई को प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया।