बैसि: गुढ़ियाल लहटी टोला जाने वाली पीसीसी सड़क जर्जर, राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें, गड्ढेनुमा सड़क पर रोजाना जोखिम भरी आवाजाही
Baisi, Purnia | Dec 8, 2025 बायसी प्रखंड के चोपड़ा पंचायत अंतर्गत एसएच-99 से गुढ़ियाल होकर लहटी टोला को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क बदहाल अवस्था में पहुंच गई है। सड़क जगह-जगह जर्जर और गड्ढेनुमा हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजाना आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण साह आलम, रफीक और तारीख ने बताया कि यह सड़क हजारों लोगों के दैनिक आवागमन का मुख्य रास्ता है। लहटी ट