भिंड नगर: भिण्ड के नादोरी गांव में घर में घुसा कोबरा, दहशत में आए लोग, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
भिंड के नादोरी गांव में घर के अंदर कोबरा सांप घुस गया जिसके कारण घर में रहने वाले लोग दहशत में आ गए लेकिन आज बुधवार के रोज दोपहर 1:00 बजे सर्पमित्र जग्गू परिहार को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने जहरीले कोबरा सांप का आधे घंटे में रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की जिसके बाद उस जहरीले कोबरा सांप को सर्प मित्र ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा है