बांधवगढ़: ग्राम लोरहा का 21 वर्षीय युवक बिना बताए घर से लापता, कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज
उमरिया जिला अंतर्गत ग्राम लोरहा निवासी दीपक कुमार काछी पिता शिवकुमार काछी उम्र 21 अपने घर से बिना बताये कहीं चला गया है जिसपर घरवालों ने आस पास रिस्तेदारो में काफी पता तलाश किया गया पर जब कहीं पता नही चला तो पत्नी हर्षिता काछी ने कोतवाली थाने की सिविल लाइन पुलिस चौकी में सूचना दर्ज कराई है सूचना पर गुम इंसान क्र 152 /25 पर गुमशुदगी दर्ज की गयी है।