धामपुर: नहटौर के हल्दौर चौराहे से ASP काशीराम के कार्यकर्ता बिजनौर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए हुए रवाना
Dhampur, Bijnor | Sep 15, 2025 सोमवार के दोपहर करीब 12:00 मिली जानकारी के मुताबिक नहटौर के हल्दौर चौराहे पर आजाद समाज पार्टी काशीराम के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और वहां से बिजनौर में चल रहे पार्टी के धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रवाना हुए। इस मौके पर आलोक भारती ,वीरेंद्र सिंह बौद्ध ,प्रधान मोहम्मद अकरम ,अतीक अहमद आदि मौजूद रहे।