सहारनपुर: थाना कुतुबशेर पुलिस ने दीपावली पर जरूरतमंदों के साथ रेलवे स्टेशन पर मनाया पर्व, चेहरे खिले मुस्कान से
सहारनपुर में दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर थाना कुतुबशेर कोतवाल एच.एन. सिंह ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सोमवार शाम सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर गरीब, असहाय, बुजुर्गों और बच्चों के बीच मिठाइयाँ व दीपावली की शुभकामनाएँ वितरित कीं। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद सफाईकर्मियों, कुलियों और फेरीवालों को भी मिठाई व दीये देकर पुलिस टीम ने त्योहार की खुशियाँ साझा की।