किच्छा: चीनी मिल ने 29 नवंबर तक क्रय किए गए गन्ने का किया भुगतान
चीनी मिल ने 29 नवबंर तक क्रय किए गन्ने मूल्य का 8.80 करोड़ भुगतान किया है। चीनी मिल पेराई सत्र शुरू होने के बाद किसानों को 13.55 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान कर चुकी है। मंगलवार को चीनी मिल के अधिशासी निदेशक एपी बाजपेयी ने बताया कि चीनी मिल के 23 नवंबर से 29 नवंबर तक खरीदे गये गन्ने के मूल्य 8.80 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना विकास समितियों के खातों में कर दिया।