डिबाई: डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव देवी का नगला में खेलते-खेलते दो मासूम बच्चियां पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिरी
डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव देवी का नगला में खेलते-खेलते पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिरी दो मासूम बच्चियां,तक़रीबन 12 घंटो के रेस्क्यू बाद पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव गड्ढे से निकाले।ईंट भट्ठे के नजदीक खेत में पानी के गहरे गड्ढे के पास खेल रही थी दोनों बच्चियां।पंचायतनामा की करवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजे दोनो बच्चियों के शव।