पटेरा: गाता कौड़ियां और मझगवां पातोल गांव में प्रशासन ने एसआईआर प्रक्रिया के तहत प्रपत्र वितरित किए
Patera, Damoh | Nov 14, 2025 निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दमोह जिला में SIR कार्य युद्धस्तर पर जारी है,कार्य की समीक्षा और लोगो मे जागरूकता के उद्देश्य से कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देशन पर लगातार प्रशासनिक अधिकारी भृमण कर रहे हैं,इसी क्रम में आज शुक्रवार शाम करीब 4 बजे कृषि वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ मनोज कुमार अहिरवार पटेरा ब्लॉक के गाता कौड़ियां एवं मझगवां पातोल पहुंचे।