ऊंचाहार: धूता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी के प्रयास मामले की जांच करने पहुंचे सीओ
ऊंचाहार तहसील व गदागंज थाना क्षेत्र के धूता स्थित इंडियन ओवरसीज़ बैंक की शाखा में बीते दिनों चोरों ने सेंध काटकर चोरी का प्रयास किया था।हालांकि चोर अपने मंसूबे में नाकाम रहे थे।वहीं इस घटना की जांच में सीओ अरुण कुमार नौहवार, गदागंज थाना प्रभारी दयानंद तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल की।मंगलवार को सीओ ने जानकारी दी है।