रविवार सुबह 11 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में गठित बैंच में विभिन्न प्रकरणों का समझाईश कर राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया गया। संगरिया में आयोजित प्रथम बैंच में अध्यक्ष बलवन्त सिंह भारी एडीजे, सदस्य जय कौशिक एसडीएम, द्वितीय बैंच में अध्यक्ष सुजीत कुमार तंवर एसीजेएम मौजूद रहे।