नागदा: विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने ग्राम बेरछा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
Nagda, Ujjain | Sep 15, 2025 नागदा खाचरोद विधानसभा के विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान ग्राम बेरछा में कार्यकर्त्ता बंधुओं से मुलाकात करी और सभी के साथ भुट्टा पार्टी पर संगठन के आगामी कार्यक्रम को विस्तृत चर्चा की।